अम्बरीष शर्मा साफसंदेश रिपोर्टर निचलौल
घुघुली-महराजगंज। जिले के घुघली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा पटखौली से कोटेदार द्वारा सरकारी राशन बेचने का मामला प्रकाश में आ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को किसी ने घुघली थाने पर फ़ोन कर सरकारी राशन बेचने की सूचना दी । पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लिया और गाँव के बाहर घुघुली शिकारपुर मार्ग पर एक ट्रैक्टर ट्राली जिसपर 18 बोरी गेहूं लदा था।जिसको पुलिस टीम अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई । बुधवार को दोपहर में किसी ने पुलिस को फ़ोन से सूचना दी कि पटखौली गाँव के कोटेदार द्वारा सरकारी राशन को बेचने के लिए ले जाया जा रहा । जिस पर मौके पर पुलिस पहुंची ट्रैक्टर ट्राली के साथ उस पर सरकारी राशन वाले बोरे में भरा 18 बोरा गेहूं को कब्जे में लिया । और जांच पड़ताल में जुट गई । इस संबंध में घुघली थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पटखौली गाँव से एक शख्स ने पुलिस को दोपहर में फ़ोन कर सूचना दिया कि गाँव का कोटेदार सरकारी राशन बेचने जा रहा । सूचना को गंभीरता से लेकर छापेमारी कर एक ट्रैक्टर ट्राली पर लदा राशन को कब्जे में लेकर सदर एसडीएम को जानकारी दे दी गई है । जांच शुरू कर दी गई है।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश