रिपोर्ट – विकास कुमार शर्मा
साफ़ संदेश , महराजगंज। कोतवाली थाना क्षेत्र के लोहीया नगर में रविवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक जूते-चप्पलों की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। ‘चरण पादुका’ नाम की इस दुकान में आग इतनी तेजी से फैली कि पूरा गोदाम जलकर राख हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग और कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग की लपटें इतनी विकराल थीं कि आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। दुकान मालिक ने बताया कि इस घटना में लगभग एक से डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य के जूते-चप्पल जलकर नष्ट हो गए हैं।
दुकान मालिक आशिष यादव, निवासी सोनरा, ने बताया कि वह हर रोज की तरह शनिवार को भी दुकान बंद करके घर चले गए थे। रात लगभग दो बजे उन्हें सूचना मिली कि उनकी दुकान में आग लग गई है। जब तक वे मौके पर पहुंचे, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी।
घटना स्थल पर भीड़ जमा हो गई और कई स्थानीय लोगों ने भी बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। हालांकि, आग पर काबू पाने के लिए कई दमकल वाहन लगाने पड़े।
गनीमत यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और नुकसान के आकलन की प्रक्रिया भी चल रही है।
More Stories
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश
बहुआर चौकी प्रभारी ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार