Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !

Spread the love

रिपोर्ट – विकास कुमार शर्मा

साफ़ संदेश , महराजगंज। कोतवाली थाना क्षेत्र के लोहीया नगर में रविवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक जूते-चप्पलों की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। ‘चरण पादुका’ नाम की इस दुकान में आग इतनी तेजी से फैली कि पूरा गोदाम जलकर राख हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग और कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग की लपटें इतनी विकराल थीं कि आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। दुकान मालिक ने बताया कि इस घटना में लगभग एक से डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य के जूते-चप्पल जलकर नष्ट हो गए हैं।

दुकान मालिक आशिष यादव, निवासी सोनरा, ने बताया कि वह हर रोज की तरह शनिवार को भी दुकान बंद करके घर चले गए थे। रात लगभग दो बजे उन्हें सूचना मिली कि उनकी दुकान में आग लग गई है। जब तक वे मौके पर पहुंचे, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी।

घटना स्थल पर भीड़ जमा हो गई और कई स्थानीय लोगों ने भी बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। हालांकि, आग पर काबू पाने के लिए कई दमकल वाहन लगाने पड़े।

गनीमत यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और नुकसान के आकलन की प्रक्रिया भी चल रही है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon