Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

बहनोई ही निकला बहन का हत्यारा-भाई

Spread the love

मुन्ना अंसारी साफसंदेश जिला संवाददाता महराजगंज

बृजमनगंज-महराजगंज।जनपद महराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में एक विवाहिता की मौत हो गई।जिससे ससुराल में हड़कंप मच गया और मायका का सहमा दिल,मिली जानकारी के अनुसार बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गजरहां निवासी ने बताया कि बहन का पति आये दिन बहन के साथ मारपीट करता था । कई बार बैठ करके उसे समझाया भी गया था। लेकिन उसकी आदत में बदलाव नहीं हुआ भाई ने बताया कि 7 साल पहले उसकी बहन गुड़िया उर्फ प्रतिमा की शादी ग्राम सभा दुबौलिया टोला हरपुर निवासी संतोष के साथ हुई थी । शादी के दो साल बाद ही संतोष उसके साथ मारपीट करने लगा । छोटी – छोटी बातों में मारता – पीटता रहता था । बहन ने फोन पर इसकी जानकारी दी । इस पर घर वालों ने संतोष को बुलाकर कई बार समझाया लेकिन उसकी हरकतें नहीं बदलीं । ससुराल पहुंचा तो बहन का शव पड़ा मिला
बीती रात संतोष की मां ने फोन पर बताया कि प्रतिमा की हालत खराब है । उसे बनकटी अस्पताल में भर्ती किया गया है । मृतक का भाई जब बनकटी अस्पताल में पता करने पहुंचा तो उसे वहां अपनी बहन नहीं दिखाई दी । फिर वहां से बहन के ससुराल पहुंचा जहां उसका शव पड़ा मिला।तहरीर के माध्यम से मिली सुचना के आधार पर घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस ने वहां मौजूद लोगों के समक्ष पंचनामा भरवाकर शव का पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय अस्पताल भेज दिया है और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon