संवाददाता औरंगजेब शेख सह ब्यूरो प्रमुख रिपोर्ट महाराजगंज
महराजगंज।जनपद महाराजगंज में हाई स्कूल परीक्षा में जिला टॉप रहे छात्र सोनू गौड़ पुत्र राधेश्याम गौड़ निवासी बेलभरिया पोस्ट करमही सिसवा बाजार के घर पहुंचकर हिंदू युवा वाहिनी के जिला संगठन महामंत्री काशीनाथ सिंह ने छात्र के परिवार समेत सभी लोगो को मिठाइयां खिलाकर बधाइयां देते उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना एवं उनके परिजनों को बधाई दी।और बताया कि बिना मेहनत के कोई भी चीज हासिल नहीं हो सकती है।आप ऐसे ही मेहनत करते रहिए,और परीक्षा में अच्छे मार्क्स लाकर क्षेत्र गौरवान्वित करते हुए शोभा बढ़ाइए।क्युकी “मेहनत ही सफलता की कुंजी होती है।”परिश्रम करते रहिए फल की इच्छा बिलकुल मत कीजिए।क्युकी परिश्रम के अनुसार ही फल की प्राप्ति होती है। इस मौके पर,रामेश्वर गौड़ ,प्रमोद गौड. मनोज गौड़, कोचिंग अध्यापक चंद्रेश यादव मौजूद रहे।ताजा समाचार के अनुसार सोनू अपने नाना के घर परतावल ब्लॉक के ग्रामसभा लक्ष्मीपुर जरलहिया मे रहकर पढाई करता है।ऐसे छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए काशीनाथ सिंह भावी प्रत्याशी नगर पंचायत अध्यक्ष परतावल ने छात्र को ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश