Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

पुलिस ने चार साल से फरार चल रहे इनामिया हत्यारोपी को किया गिरफ्तार

Spread the love

संवाददाता औरंगजेब शेख सह ब्यूरो प्रमुख महाराजगंज

महाराजगंज।जनपद महाराजगंज के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ के नेतृत्व में व निवेश कटियार अपर पुलिस अधीक्षक, सुनील दत्त दुबे पुलिस क्षेत्राधिकारी निचलौल के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे थाना ठूठीबारी व एसओजी प्रभारी श्री जयप्रकाश सिंह यादव,उप निरीक्षक मनोज कुमार यादव की पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पाकर समय करीब1:45 बजे भंवरिया नाला व ग्राम भरवलिया थाना ठूठीबारी से विगत 4 वर्षों से फरार हत्या व गैंगरेप का आरोपी इनामी मोटर शेख उर्फ मोमान पुत्र मोहम्मद सईद निवासी भेडियारी थाना पुरुषोत्तमपुर जिला पश्चिमी चंपारण बिहार उम्र करीब 35 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।इस अभियुक्त के द्वारा अपने साथियों अरमान व इलियास के साथ जंगल पार्टी बनाकर ग्राम सुकरहा जंगल थाना ठूठीबारी क्षेत्र के अंर्तगत राम अवध मौर्य की पत्नी तारा देवी की गैंग रेप करके हत्या कर दी थी।और शव को जंगल में फेंक दिया था।इनके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 4 54/ 17 धारा 302,201,376डी भा दवि पंजीकृत किया गया अभियुक्त इस मुकदमे में लगातार फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 25000रु का इनाम घोषित किया गया था।विगत 4 वर्षों से पुलिस को उसकी तलाश थी।पुलिस की यह एक बहुत बड़ी सफलता है।जिसके हमसाथी पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके हैं।और जेल में बंद है।ताजा समाचार के अनुसार इस अभीयुक्त की कुर्की भी की गई।लेकिन उसके उपरांत भी अभियुक्त गिरफ्तार नहीं हो सका था।लेकिन अब पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon