संवाददाता-औरंगजेब शेख
महाराजगंज।परतावल जनपद महाराजगंज के परतावल विक्रमी संवत 2079 के शुभ आगमन पर नगर पंचायत परतावल के नगर वासियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया चैतराम नवमी वर्ष प्रतिपदा के शुभ अवसर पर नगर पंचायत परतावल के टोला धरतनता से प्रभात फेरी निकाली गई परतावल चौराहा छाती राम बभनौली नौरंगा टोला परसा बुजुर्ग देवीपुर धनगड़ा मेहाबार बरियरवा बसंतपुर छावनी टोला तिवारी टोला परतावल कस्बा होते हुए पूरे नगर का सैकड़ों दो पहिया वाहन के साथ भारतीय जनता पार्टी एवं हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता नव वर्ष मंगलमय हो के कामना के साथ भारत माता की जय गौ माता की जय गंगा मैया की जय योगी आदित्यनाथ जी महाराज की जय योगी मोदी जिंदाबाद जिंदाबाद के नारा लगाते हुए नगर भ्रमण कर नव वर्ष की पूर्व संध्या पर सम्मानित नागरिक बंधुओं का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। आगे आगे पिकअप पर लाउडस्पीकर लगाकर नव वर्ष मंगलमय हो मंगलमय हो और राष्ट्रभक्ति नारों और राष्ट्रभक्ति गीतों से पूरा नगर गूंज उठा।
इस अवसर पर काशीनाथ सिंह पुर्व सांसद प्रतिनिधि योगी आदित्यनाथ जी महाराज के नेतृत्व में नागेंद्र तिवारी, मनीष कनोजिया ,अच्छेलाल चौधरी , संजय जयसवाल, आकाश सिंह, राजीव सिंह ,अनिल पाल ,आनंद चौधरी राजन मद्धेशिया, राजन वर्मा,दिलीप चौधरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता साथ रहे।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश