Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

स्कूल चलो अभियान के तहत शुरुआत कर निकाली गई नामांकन रैली

Spread the love

संवाददाता-मुन्ना अंसारी

घुघली,महाराजगंज।जनपद महाराजगंज के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक यशवीर कृष्ण त्रिपाठी ने किया शत प्रतिशत नामांकन तथा नामांकित बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने की अपील।
घुघली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बिरैचा में शुक्रवार को स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के तहत शासन के निर्देशानुसार परिषदीय स्कूलों में छह से 14 साल तक के बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन कराने, शिक्षकों की उपस्थिति, शैक्षिक गुणवत्ता के अनुसार विद्यालयों में पठन-पाठन की व्यवस्था कराने के उद्देश्य से शिक्षक डाॅ धनञ्जय मणि त्रिपाठी, अतुल कुमार मिश्र तथा रामजपित यादव के नेतृत्व में बिरैचा ग्राम सभा के नौका टोला, सेमरहना, बिरैचा खास, बिन्ना टोला, घुघली बुजुर्ग तथा आसपास के गांवों में जनसंपर्क कर शासन द्वारा प्राथमिक शिक्षा में किए जा रहे प्रयासों का प्रचार प्रसार किया गया। प्रधानाध्यापक यशवीर कृष्ण त्रिपाठी ने अभिभावकों से अपने पाल्यों का शत प्रतिशत नामांकन कराने तथा नामांकित बच्चों को नियमित और समय से विद्यालय भेजने की अपील किया गया। उन्होंने बताया कि शत-प्रतिशत नामांकन के लिए विद्यालय स्तर पर मेला, गोष्ठी, रैली, प्रभातफेरी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि का आयोजन किया जाएगा। शिक्षक और शिक्षामित्र डोर-टू-डोर अभिभावकों से संपर्क करेंगे। शिक्षक डाॅ धनन्जय मणि त्रिपाठी ने बताया कि नए शैक्षिक सत्र 2022- 23 में छह से 14 वर्ष के बालक बालिकाओं का शत-प्रतिशत नामांकन हो रहा है।
स्कूल से वंचित न रहे ब्लाक का एक भी छात्र : विनयशील मिश्र
खण्ड शिक्षा अधिकारी विनयशील मिश्र ने कहा कि इस सत्र में घुघली ब्लाक के किसी भी गांव का एक भी बच्चा स्कूल से वंचित नहीं रहेगा। इसके लिए बेसिक शिक्षा से जुड़े सभी लोग, अभिभावक तथा जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जा रहा है। हम सब मिलकर स्कूल जाने के लिए बच्चों और अभिभावकों को शत प्रतिशत नामांकन के लिए जागरूक कर रहें है। इस अभियान में आउट आफ स्कूल के रूप में चिन्हित किए गए बच्चों के अभिभावकों से विशेष रूप से संपर्क किया जा रहा है । उनका भी शत-प्रतिशत नामांकन होगा, ताकि वे शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ सकें।

[horizontal_news]
Right Menu Icon