संवाददाता-औरंगजेब शेख
बृजमनगंज,महराजगंज।जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा मिश्रौलिया के रहने वाले रिजवान द्वारा स्थित चौराहे पर अंडा चाउमीन एवं भुजा लिटी का दुकान लगाता है वहीं कुछ दूर पे 100 मीटर की दूरी पर देसी शराब की दुकान भी है जहांँ पर शराबियों का आये दिन जमावड़ा देर रात तक लगा रहता है,उक्त गांव का ही एक व्यक्ति मिथिलेश पुत्र चिनक शराब पीकर रिजवान की दुकान पर अंडा सिगरेट और गुटका लिया।उक्त दुकानदार द्वारा पैसा मांगने पर उक्त व्यक्ति दुकानदार पर भड़क गया ,और उसके दुकान पर रखा हुआ अंडा,चाऊमीन सिगरेट आदि सामान रोड पर फेक दिया और दुकानदार रिजवान को चाकू से हमला कर घायल कर दिया ,जिससे दुकानदार बुरी तरह जख्मी हो गया।घायल स्थिति में दुकानदार द्वारा चीखने चिल्लाने पर अगल बगल के लोग शोर सुन मौके बारदात पहुंच गए रिजवान को जख्मी हालत में देख किसी ने 112 नम्बर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी घटनास्थल पर पहुंचते ही आरोपी घटनास्थल से फरार हो चुका था वहीं पर रिजवान को नजदीकी अस्पताल भेज कर इलाज कराया गया और पुलिस अग्रीम कार्यवाही में जुट गई है।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित