रिपोर्ट-धर्मेन्द्र कुशवाहा
गोरखपुर । आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चे अब अपने ही जिले में तैयार होने वाले पुष्टाहार खाएंगे टेक होम राशन मशीन की प्लांट लगाया जा रहा है PRNL के अंतर्गत आजीविका के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान बताया कि इस प्लांट में सारी मशीनें आ गई हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि यह पाली ब्लॉक के डुमरी गांव में है इस तरह के छह और प्लांट पूरे गोरखपुर में लग रहे हैं।अलग-अलग बॉक्स में और एक प्लांट को तीन ब्लॉक से मैच किया जाएगा।और इस प्लांट में जो टेक होम राशन है।उसमें जो पुष्टाहार बनेगा।उस राशन को कुपोषित बच्चे खा पाएंगे।और उनके लिए राशन दलिया या मूंग दाल की जो खिचड़ी बनती है।तो इस तरह के अलग-अलग जो प्रोडक्ट है।उसे इस टेक होम राशन की मशीन में बनाए जाएंगे। टेक होम मशीन के लिए 300 समूह द्वारा एसियोसन ऑफ पसेन द्वारा बना करके पूंजी लगाई गई है।हर समूह द्वारा तीस हजार दिया गया है जिसमें 90 लाख का बय्य हुआ है।जो समूह द्वारा खरीदी गई है।और इस प्लांट में जो महीने की प्रोडक्शन शुरू करने वाले हैं।अगले तीन-चार दिन में पहले जो होगा उसका एक ड्राइजन होगा।उसके बाद उसे शुरू किया जाएगा।जिसमें अभी इस प्लांट में बिजली का कनेक्शन नहीं हुआ है।बाकी की जो सारी प्रक्रिया है।उसे पूरा कर लिया गया है।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित