Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

नोडल टीचर्स/प्रधानाध्यापक को दिव्यांग बच्चों को समावेशी शिक्षा के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

Spread the love

संवाददाता-औरंगजेब शेख

घुघली,महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज में राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान लखनऊ के पत्र समेकित शिक्षा नोडल टीचर्स लखनऊ के एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज के निर्देश पर ब्लाक के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों के नामित नोडल टीचर्स/ प्रधानाध्यापक को दिव्यांग बच्चों को समावेशी शिक्षा के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 29/03/2022 दिन मंगलवार को सुबह लगभग 9:30 बजे से ब्लॉक संसाधन केंद्र घुघली पर किया गया | खंड शिक्षा अधिकारी विनयशील मिश्र ने बताया इसका मुख्य उद्देश सी०डब्ल्यू०एस०एन० स्क्रीनिग कर उन्हें विद्यालय के समावेशी शिक्षा प्रदान करना तथा समर्थ पोर्टल पर डाटा एंट्री करना है जिससे इन बच्चों को सपोर्ट सेवाएं प्रदान करते हुए शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। प्रशिक्षक चक्रधर द्विवेदी ने बताया कि बच्चे आशाओं के अनुरूप सीखने की गति में अगर पीछे रहते हैं या किसी भी प्रकार की दिव्यांग है तो बच्चों को सीखने की गति में अवरोध उत्पन्न होता है इसके लिए यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है |
ब्लाक स्तर पर प्रशिक्षक डाक्टर धनञ्जय मणि त्रिपाठी एवं मनोज वर्मा ने बताया कि ऐसे बच्चे जिन्हें उपकरणों की या शिक्षा की मुख्यधारा में जुड़ने के लिए विशेष आवश्यकता हो वह समर्थ ऐप पर पोर्टल पर बच्चों का समस विवरण अंकित कर देंगे जिससे बच्चों को भी मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। इस अवसर पर प्रशिक्षक रिजवानुल्लाह खान, राजेश उपाध्याय, पवन पटेल, यशवीर कृष्ण त्रिपाठी, दिनेश कुमार, लालमणि प्रसाद, श्रीमती जागृति त्रिपाठी, श्रीमती पूनम मिश्र, श्रीमती नीलम गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे |”

[horizontal_news]
Right Menu Icon