संवाददाता-मुन्ना अंसारी
महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज में एक अप्रैल से किसानों से गेंहू खरीदारी शुरु होने वाली है।उसी उपलक्ष्य में गेहूं खरीद पहले आज आयोजित प्रशिक्षण बैठक में अपर जिलाधिकारी पंकज कुमार वर्मा ने संबंधित अधिकारियों पर सख्त रूक अपनाते हुए कहा कि गेहूं खरीद में किसी भी प्रकार की कोई भी शिकायत मिलने पर केंद्र प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही आज की बैठक में कई अहम निर्णय भी लिये गये। उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा ने कहा कि केंद्र पर शत-प्रतिशत बोरों पर स्टेंसिल लगा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी लोग यह जान लें कि हमारा कार्य किसानों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में अधिक से अधिक गेहूं खरीद करना है। यदि किसी केंद्र के खिलाफ खराब व्यवहार की शिकायत मिलती है तो संबंधित केंद्र प्रभारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।बैठक में डिप्टी आरएमओ अखिलेश कुमार सिंह, ए.आर. कॉपरेटिव सविंद्र सिंह, ए.एम.ओ. प्रदीप तिवारी, विपणन निरीक्षक पंकज सिंह समेत अन्य संबंधित अधिकारी व केंद्र प्रभारी उपस्थित रहे ।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश