रिपोर्ट-अम्बरीष शर्मा
निचलौल,महराजगंज। आज दिनांक30/03/2022 दिन बुधवार को निचलौल की धरती पर समाजवादी पार्टी की एक अहम बैठक की गई जिसमें सपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे।सपा नेता एवं पूर्व राज्यमंत्री शुशील कुमार टिबड़ेवाल ने कार्यकर्ताओं संबोधित करते हुए कहा कि संख्या बल के आधार पर देखा जाये तो त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अधिकांश जीते लोग सपा समर्थित हैं। ऐसे में यदि पार्टी की विचारधारा से जुड़े प्रधान, बीडीसी सदस्य, जिला पंचायत सदस्य और नगर पालिका, नगर पंचायत और सभासद सब मिलकर ठान लें तो एमएलसी के चुनाव में सपा प्रत्याशी रजनीश यादव की बड़ी जीत होगी।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे सपा जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन ने कहा कि यदि हम सभी कार्यकर्ता साथी दिल और दिमाग से लग जायें तो सपा उम्मीदवार को जीतने से कोई नहीं रोक सकता। एमएलसी पद हेतु
गोरखपुर-महराजगंज क्षेत्र से सपा प्रत्याशी रजनीश यादव ने वोटरों के सामने अपनी बात को विस्तार से रखते हुए कहा कि वे जीतेंगे तो जनता के साथ-साथ कार्यकर्ताओं के मान सम्मान के लिए काम करेंगे। उक्त बैठक का संचालन समाजवादी पार्टी के सिसवा विधानसभा अध्यक्ष विद्यासागर यादव ने किया बैठक में 317 सिसवा विधानसभा के सभी पदाधिकारी एवं सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ताउपस्थित रहे।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश