संवाददाता-मुन्ना अंसारी
निचलौल,महराजगंज।आज दिनांक 30 /03/2022 दिन बुधवार को ग्राम पंचायत डोमा के रेशम विभाग के बरामदे में समुदाय के साथ बैठक का किया गया आयोजन इस बैठक में नई पहल परीयोजना के सहायक जिला समन्वय शाह फैशन हुसैन ने बताया कि 6 से 14 वर्ष के ड्रॉपआउट बच्चों के लिए मोहल्ला क्लास चलाकर नियमित पढ़ने को लेकर चर्चा करते हुए विस्तार से बताया कि स्कूल बंद होने के बाद मोहल्ला मोहल्ला में क्लास चलाया जाए और बच्चों की निगरानी रखी जाए साथ ही साथ जब तक स्कूल चल रहा है तब तक बच्चों को नियमित स्कूल भेजें और स्कूल में अध्यापक से मिलकर बच्चों का फीडबैक ले और अध्यापक को फीडबैक दे और कहीं भी गांव में दिव्यांग बच्चों है तो उसकी जानकारी हम लोगों को भी दें तथा उन बच्चों को सरकारी सुविधाओं से आच्छादित कराया जा सके
श्रम विभाग के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि श्रम पंजीकरण के दस्तावेज आधार कार्ड परिवार में 2 लोगों का ,
बैंक पासबुक ,एक फोटो ,जॉब कार्ड घोषणा पत्र आदि देकर पंजीकरण करा लें उससे मिलने वाली योजनाओं को विस्तार से बताया गया बाद बच्चियों की शादी तथा बच्चों की स्कॉलरशिप की शुविधाएं हैं उस पर विस्तार से बताया गया साथ में प्रेरक शशि प्रताप, चंदन कुमार यादव ,शंभू कुमार आंगनबाड़ी आशा बिनद्रावती देवी सुनीता आभा आदि सैकड़ों लोग बच्चे महिलाएं उपस्थित रहे
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश