रिपोर्ट-अम्बरीष शर्मा
सिसवा,महराजगंज।माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर जिले के सिसवा नगर पालिका परिषद का चुनाव तो हो गया है परंतु शपथग्रहण के इंतजार में है जनता द्वारा चुनी गई सिसवा नगरपालिका परिषद की नई कमेटियां। आपको बताते चलें कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर सिसवा नगर पालिका परिषद की नई कमेटियों के लिए 13/03/2022 को मतदान व 15 /03/2022 को मतगणना भी हो गई, जिसमें भारतीय जनता पार्टी से शकुन्तला जायसवाल सिसवा नगरपालिका परिषद का अध्यक्ष पद जीत गई और वहीं पर 25 सभासद सदस्य भी चुन लिए गए,परंतु जनता है कि मानती ही नहीं।कब होगा जनता द्वारा चुनी हुई नई कमेटियों का शपथग्रहण नगर क्षेत्र के सभी लोगों की आंखें शपथग्रहण समारोह को देखना चाहती है।क्षेत्र के लोगों का मानना है कि यह चुनाव उप चुनाव था ऐसे में अध्यक्ष व सदस्य जो चुने गये है अगर जल्द शपथ ग्रहण हो जाता तो विकास के कार्य सुचारू रूप से आगे बढ़ते क्यों कि अध्यक्ष के साथ चुने गये सदस्यों ने चुनाव के दौरान जनता से विकास के तमाम वादे किये है और समय कम है , ऐसे में एक एक दिन का बड़ा महत्व है और शपथग्रहण हो जाने के बाद वह विकास कार्यों को शुरू कर देते जिससे क्षेत्र के लोगों से किए वादे पर खरा उतरने में कोई बाधा उत्पन्न नही होती।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश