संवाददाता-मुन्ना अंसारी
बृजमनगंज,महराजगंज। जनपद के बृजमनगंज थाने पर तैनात पर रहे
देवेंद्र कुमार सिंह पर कई गंभीर आरोप के मामले में एसपी महाराजगंज द्वारा लाइन हाजिर कर दिया गया था जिसकी जिम्मेदारी अब नए थानेदार चंद्रहास मिश्र के को सौंपी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बृजमनगंज के थानेदार देवेंद्र कुमार सिंह पर कई गम्भीर आरोप लगने से लाइन हाजिर कर दिया गया , देवेंद्र कुमार सिंह के ऊपर कई गंभीर आरोप भी लगे थे कि इन्होंने अपने थानेदारी के समय जमकर मलाई काटी थी।और यह भी आरोप लगा था ।यह भी आरोप था कि बिना जुर्म पीड़ित को थाने पर बैठा कर मोटी रकम वसुलने की जुगाड़ मे थे।पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता ने बताया कि बृजमनगंज थाने की थानेदारी चंद्रहास मिश्र को उन्होंने सौंप दी है । चंद्रहास मिश्र इससे पहले एसपी के पीआरओ थे ।महराजगंज जिले में इनको पहली थानेदारी बृजमनगंज थाने के रूप में मिली है। अब देखना यह है कि उक्त थानेदार के लगाए गए दाग धब्बे की धुलाई कैसे करते हैं।सुत्रों द्वारा बताया गया है कि बृजमनगंज की थानेदारी जैसी जिम्मेदारी निभाना बड़ी चुनौती होती है।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश