संवाददाता-श्याम सुंदर पासवान
कोल्हुई,महराजगंज।जिले के कोल्हुई कस्बे में महीनों पहले आई आंधी तूफान की वजह से दर्जनों पेड़ पौधे गिर गए थे उसी दौरान पीडब्ल्यूडी के अंदर एक विशाल लिपटस का पेड़ कस्बे के रहने वाले की मकान पर गिरा परंतु विभागीय अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी।मिली जानकारी के अनुसार
सरकार के जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण एक परिवार को भुगतना पड़ रहा है। जिले के कोल्हुई कस्बे में एक मकान पर महीनों से विशाल पेड़ गिरा हुआ है, उस मकान में रहने वाले परिवार को बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।पिछले महीने लगभग 3 फरवरी को आई आंधी तूफान में लिपटस का विशाल पेड़ एक मकान पर गिरा गया था। लेकिन जिम्मेदारों ने अभी भी पेड़ को हटवाने की कोशिश नहीं की।
आपको बताते चलें कि
कि इसी वर्ष 3 फरवरी की रात को आई आंधी तूफान से कोल्हुई क्षेत्र में दर्जनों पेड़ गिर गए थे। इसी दौरान कोल्हुई कस्बे के पीडब्ल्यूडी की बाउंड्री के अंदर एक विशाल लिपटस का पेड़ कस्बे के रहने वाले राधेश्याम कसौधन के मकान पर गिर गया था। जिससे उनका मकान क्षतिग्रस्त हो गया है।फिर भी जिम्मेदार गहरी नींद में सोये हुए हैं।बताया जा रहा है कि एक माह से ऊपर का समय बीत जाने के बाद भी जिम्मेदार मौन व्रत धारण किए हुए हैं।वहीं मकानमालिक राधेश्याम का कहना है की तीन फरवरी को पेड़ गिरा था लेकिन आज भी किसी जिम्मेदार ने पेड़ को नही हटवाया है। उन्होंने पीडब्ल्यूडी में इसकी शिकायत की थी, लेकिन PWD वाले कहते हैं कि यह वन विभाग का मामला है। वहीं वन विभाग में शिकायत करने पर कहते है कि ये काम PWD वालों का है। जिले पर बैठे आला अधिकारी जांच कर बताए उक्त मामला किस विभाग का है।
महीनों पहले कोल्हुई कस्बे के पीडब्ल्यूडी के बाउंड्री के अंदर एक विशाल लिपटस का पेड़ मकान पर गिरा जिम्मेदार मौन

More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश