संवाददाता-औरंगजेब शेख
परतावल,महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल ने आज दिनांक 26/03/2022 दिन शनिवार को परतावल ब्लाक पहुंच कर औचक निरीक्षण किया।ब्लाक के अभिलेखों के निरीक्षण के दौरान सीडीओ महराजगंज ने ब्लाक परिसर में बने बाउंड्री वाल को और ऊंचा करने का आवश्यक निर्देश दिए उसके बाद ब्लॉक परिसर में बने पशु अस्पताल का भी निरीक्षण किया जर्जर हो चुके पशु अस्पताल को ध्वस्त कर नए सिरे से अस्पताल को बनाने का भी निर्देश दिया और पशु अस्पताल के सभी अभिलेखों की जानकारी प्राप्त की इस वर्ष कितने पशुओं को टीका लगा उसके बारे में भी जानकारी हासिल की मौजूद डॉक्टर ने बताया कि पिछले साल मई जून जुलाई मे नौ हजार टीके लगाए गए हैं। इस वर्ष 21हजार पशुओं को टीकाकरण करने का लक्ष्य है पशु को टैंगिंग होने के बारे में मुख्य विकास अधिकारी ने जानकारी प्राप्त की और पशुओं के टैंगिंग कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। औचक निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी लक्ष्मण चतुर्वेदी एडीओ पंचायत विनय पांडे एडीओ आईएसबी प्रभारी अंजली चौधरी संदीप सिंह सहित ब्लॉक के तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश