Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

अपनी जान का खतरा बताकर ग्राम प्रधान ने पुलिस अधीक्षक व मुख्यमंत्री पोर्टल पर तहरीर देकर मांगी सुरक्षा

Spread the love

संवाददाता-मुन्ना अंसारी

फरेंदा,महराजगंज।जिले के  तहसील फरेन्दा तथा विकास खण्ड धानी के क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बैसार के ग्राम प्रधान सुखदेव के साथी अजय यादव के साथ हुई मारपीट के मामले में ग्राम प्रधान को भी जान से मारने की दी गई धमकी। उन्होंने  पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई तथा अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है।मिली जानकारी के अनुसार
ग्राम प्रधान सुखदेव ने पुलिस अधीक्षक व मुख्यमंत्री पोर्टल पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि साथी अजय यादव को दिनांक 15/03/2022 को दूध लेकर धानी बाजार की तरफ जा रहा था। सुनसान रास्ते पर दो मोटरसाइकिल सवार 5 अज्ञात लोग अजय को रोककर अचानक लाठी डंडे से पीटने लगे। जिससे अजय यादव गम्भीर रूप से घायल हो गया । उक्त अज्ञात बदमाशों ने जाते जाते यह भी धमकी दे डाली कि जाकर अपने सुखदेव प्रधान से कह देना कि जल्द ही उसकी हत्या कर दी जाएगी।
ग्राम प्रधान सुखदेव ने बताया कि मुझे आशंका है कि वह लोग किसी प्रकार की घटना को अंजाम दे सकते हैं। मुझे और मेरे पूरे परिवार को जान खतरा बना हुआ है।जिससे उक्त ग्राम प्रधान ने जल्द से जल्द उक्त बदमाशों कार्रवाई व अपनी सुरक्षा व्यवस्था हेतु शासन प्रशासन से गुहार लगायी है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon