Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

सोहगीबरवा जंगल सफारी का विधिवत शुभारंभ वित्त राज्यमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया

Spread the love

श्याम सुंदर पासवान साफ़ संदेश ब्यूरो प्रमुख महराजगंज

महराजगंज। महराजगंज के निचलौल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सोहगीबरवा जंगल सफारी का विधिवत शुभारंभ आज वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।इस अवसर पर सोहगीबरवा वन्यजीव अभ्यारण्य के लोगो, लीफ्लेट व कॉफी टेबल बुक शॉप का लोकार्पण किया और टीशर्ट व कैप का भी प्रदर्शन किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि जंगल सफारी के शुरू होने से चौक बाजार भारत के नक्शे पर स्थापित हो गया। जंगल सफारी शुरू होने से सिर्फ मनोरंजन नहीं होगा, बल्कि जंगल और जंगलवासियों को समझने का अवसर भी मिलेगा। इस सफारी के शुरू होने से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा और यहां का विकास होगा।मंत्री ने आगे कहा कि रामग्राम स्तूप की खुदाई शीघ्र ही भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा किया जाएगा। अगर इसके मूल स्तूप होने की बात साबित हो जाती है तो जनपद में पर्यटन की संभावनाओं को चार चांद लग जायेगा और जनपद बुद्ध सर्किट के प्रमुख केंद्र के रूप में उभरेगा। मंत्री ने जंगल सफारी योजना को जमीन पर उतारने के लिए जिलाधिकारी और डीएफओ सहित अन्य अधिकारियों को धन्यवाद दिया।विधायक पनियरा ने जंगल सफारी को शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री, वन मंत्री और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इससे चौक के साथ-साथ जनपद का भी विकास होगा। विधायक सदर ने कहा कि 2017 में चौक को नगर पंचायत बनाने का वादा पूरा करने के साथ जंगल सफारी को शुरू करने के लिए सरकार व जिला प्रशासन को बधाई दिया।विधायक नौतनवा ने कहा कि लोग अबतक पूछते थे कि महराजगंज में घूमने के लिए क्या है? सफारी शुरू होने से अब कोई यह नहीं पूछेगा। इस सफारी से जनपद पर्यटन के नक्शे पर स्थापित हो गया है। कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी द्वारा स्वागत उदबोधन से किया गया। उन्होनें मंत्री जी सहित सभी अतिथियों का कार्यक्रम में स्वागत करते हुए कहा कि जंगल सफारी का शुरू होना ऐतिहासिक है। इससे न सिर्फ विकास और रोजगार के नए अवज़र सृजित होंगे बल्कि जनपद को एक नई पहचान भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि सोहगीबरवा के चारों ओर कुछ महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल हैं। इसके एक ओर लेहड़ा देवी मंदिर है, एक ओर देवदह है तो एक ओर गुरु गोरक्षनाथ की तपोस्थली है। इससे जंगल सफारी के लिए अच्छी संभावनाएं भी बनती हैं। आगे कहा कि सोहगीबरवा वन्यजीव अभ्यारण्य वनस्पतियों व जीवों की विविधता की दृष्टि से बेहद सम्पन्न है और जंगल सफारी शुरू होने से जनपद सहित प्रदेश व देश के अन्य हिस्सों से आने वाले लोग इसको अनुभव कर सकेंगे। जिलाधिकारी ने सफारी के साहित्य व लोगो को तैयार करने के लिए सिसवा के अंकित पटेल की प्रशंसा भी की। उपस्थिति अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मुख्य वन संरक्षक ए.पी. सिन्हा ने एक स्वरचित कविता के माध्यम से जंगल व इसकी जीवन शैली का महत्व बताया।कार्यक्रम के आरंभ में जिलाधिकारी, डीएफओ और अपर जिलाधिकारी ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया और कार्यक्रम के अंत मे उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।इससे पूर्व मंत्री की अगवानी स्काउट गाइड के कैडेट्स ने किया। दिग्विजयनाथ इंटर कॉलेज के बच्चों ने आदिवासी वेशभूषा में मंत्री का स्वागत किया। इसके बाद मंत्री जी ने फ़ोटो गैलरी का अवलोकन भी किया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल सहित वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon