Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

पुलिस द्वारा तस्करी के सामान के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

Spread the love

साफ़ संदेश रिपोर्टर महराजगंज

बरगदवां – महराजगंज ।पुलिस अधीक्षक महराजगंज डाक्टर कौस्तुभ के निर्देशन में थानाध्यक्ष बरगदवा द्वारा दिनांक 14.11.2022 को रात 23.45 बजे नेपाल सीमा से सटे चकरार ग्राम के सागौन बागीचे के पास से 01 नफर अभियुक्त के पास से डब शैम्पू 43 गत्ता, क्लिनिक प्लस शैम्पू 08 गत्ता, क्लोजप मंजन 17 गत्ता, पॉन्ड्स पाउडर 42 गत्ता व एक अदद पिकअप बरामद किया गया । व स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्त नागेन्द्र कुमार जयसवाल पुत्र इन्द्रेश जयसवाल को कस्टम विभाग नौतनवा में दाखिल किया गया ।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता नागेन्द्र कुमार जयसवाल पुत्र इन्द्रेश जयसवाल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम कोहरगड्डी थाना परसामलिक जनपद महराजगंज। अभियुक्त के पास से
01- डब शैम्पू 43 गत्ता,
02- क्लिनिक प्लस शैम्पू 08 गत्ता,
03-क्लोजप मंजन 17 गत्ता,
04-पाँडस पाउडर 42 गत्ता मय एक अदद पिकप बरामद
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में

  1. क्षेत्राधिकारी नौतनवा अनुज कुमार सिंह
    2.थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव
    3.उ0नि0 सूरज कुमार
  2. का० अरविन्द यादव
  3. का0 इन्द्रेश यादव
[horizontal_news]
Right Menu Icon