साफ़ संदेश रिपोर्टर महराजगंज
घुघुली – महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के घुघुली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोपाला में घर परिवार की विवाद की सूचना पर पहुँची पुलिस के साथ वहां मौजूद भीड़ द्वारा मारपीट और धक्का – मुक्की करने का गंभीर मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि वहां मौजूद महिला द्वारा सिपाही का कॉलर पकड़ा लिया गया। मामला गम्भीर होता देख पुलिस वहाँ से बैरंग थाने लौट आई और अब तहरीर के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमें की तैयारी हो रही है ।घुघुली थाने के गोपाला गाँव से पुलिस को एक विशेष समुदाय के आदमी अपने बीबी और माँ – बाप के साथ मारपीट करने की सूचना मिली थी । सूचना के बाद पुलिस टीम विवाद को सुलझाने के लिये मौके पर पहुंची ।
गांव पहुंचे पुलिस वाले ने जब मामले को सुलझाने की कोशिश की तो वहां कुछ लोगों ने पुलिस कर्मियों के साथ ही मारपीट और धक्का मुक्की की । घटना का एक वीडियो भी सामने आया है । इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों को समझा – बुझा रहे पुलिसकर्मी का एक महिला ने कॉलर पकड़ दिया । गांव में स्थिति की नजाकत को समझते हुए विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम को वहां से बैरंग वापस थाने लौट गई। अग्रिम कार्यवाही में जुट गई हैं।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश