औरंगजेब शेख साफ़ संदेश सहायक ब्यूरो महराजगंज
परसामलिक – महराजगंज। पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में जनपद में वांछितों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना परसामलिक पुलिस टीम के हे0 का0 धन्नू कुमार यादव व का0 राहुल कुमार गुप्ता द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0-101/22 धारा 354 भादवि बनाम धर्मेन्द्र हरिजन पुत्र जुगुत हरिजन निवासी ग्राम विषखोप टोला पहारी थाना परसामलिक जनपद महराजगंज पंजीकृत किया गया था। जिसके सम्बन्ध से अभियुक्त उपरोक्त द्वारा वादी पक्ष से मुकदमा लिखवाने की बात को लेकर आमदा फौजदारी होने व गाली गलौज की सूचना पर हे0का0 धन्नू कुमार यादव मय हमराह का0 राहुल कुमार के मौके पर पहुच कर अभियुक्त धर्मेन्द्र उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में
गिरफ्तार कर चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी मा0 न्यायालय उपजिला मजिस्ट्रेट नौतनवां के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु रवाना किया गया।
अपराध का विवरण –
मु0अ0स0 101/22 बारा 354 भादवि थाना परसामलिक जनपद महराजगंज
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता- 1- धर्मेन्द्र हरिजन पुत्र जुगुत हरिजन निवासी ग्राम विषखोप टोला पेडारी थाना परसामलिक
पुलिस टीम का विवरण
1 हेका धन्नू यादव
2.का0 राहुल कुमार गुप्ता
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश