Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

सिसवा विधानसभा के निचलौल में हुई समाजवादियों की एक अहम बैठक एमएलसी चुनाव को लेकर की गई चर्चा

Spread the love

रिपोर्ट-अम्बरीष शर्मा

निचलौल,महराजगंज। आज दिनांक30/03/2022 दिन बुधवार को निचलौल की धरती पर समाजवादी पार्टी की एक अहम बैठक की गई जिसमें सपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे।सपा नेता एवं पूर्व राज्यमंत्री शुशील कुमार टिबड़ेवाल ने कार्यकर्ताओं संबोधित करते हुए कहा कि संख्या बल के आधार पर देखा जाये तो त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अधिकांश जीते लोग सपा समर्थित हैं। ऐसे में यदि पार्टी की विचारधारा से जुड़े प्रधान, बीडीसी सदस्य, जिला पंचायत सदस्य और नगर पालिका, नगर पंचायत और सभासद सब मिलकर ठान लें तो एमएलसी के चुनाव में सपा प्रत्याशी रजनीश यादव की बड़ी जीत होगी।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे सपा जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन ने कहा कि यदि हम सभी कार्यकर्ता साथी दिल और दिमाग से लग जायें तो सपा उम्मीदवार को जीतने से कोई नहीं रोक सकता।  एमएलसी पद हेतु
गोरखपुर-महराजगंज क्षेत्र से सपा प्रत्याशी रजनीश यादव ने वोटरों के सामने अपनी बात को विस्तार से रखते हुए कहा कि वे जीतेंगे तो जनता के साथ-साथ कार्यकर्ताओं के मान सम्मान के लिए काम करेंगे। उक्त बैठक का संचालन समाजवादी पार्टी के सिसवा विधानसभा अध्यक्ष विद्यासागर यादव ने किया बैठक में 317 सिसवा विधानसभा के सभी पदाधिकारी एवं सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ताउपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon