मुन्ना अंसारी साफसंदेश जिला संवाददाता महराजगंज
महराजगंज।एक्शन एड व यूनिसेफ़ के सहयोग से संचालित नई पहल परियोजना के हेतु जिला समन्वयक धर्मेंद्र कुमार और सहायक जिला समन्वयक शाह फैसल हुसैन, मदन प्रसाद नई पहल टीम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला उसके बाद नई पहल परीयोजना पर चर्चा करते हुए शारदा कार्यक्रम पर भी चर्चा किया गया जिसमें एनेकजर 7 के सामाजिक सुरक्षा योजना को लेकर बातचीत करते हुऐ सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी करने पर चर्चा हुआ और कप भेंट में दिया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा जिला समन्वयक कम्युनिटी अनुपम पाल जी को पत्र जारी करने का निर्देश दिए
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश