संवाददाता-औरंगजेब शेख
फरेंदा,महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के आनंद नगर में शुक्रवार को दिन में लगभग 10:30 बजे पीडब्ल्यूडी निरीक्षण भवन आनंद नगर पर महिलाओं से संबंधित मामलों की जन सुनवाई राज महिला आयोग की सदस्य अर्चना चंद्रा द्वारा किया जाएगा तथा कई विभागों का औचक निरीक्षण उनके द्वारा किया जाएगा उक्त आशय की जानकारी राज महिला आयोग की सदस्य एवं पूर्वोत्तर रेलवे परामर्श दात्री समिति की सदस्य अर्चना चंद्रा के प्रतिनिधि संजय श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया उन्होंने बताया कि महाराजगंज जनपद की पीड़ित महिला जो है उनके मामलों की जनसुनवाई का कार्यक्रम शुक्रवार को फरेंदा पी डब्लू डी के निरीक्षण भवन में रखा गया है उन्होंने पीड़ित महिलाओं से आह्वान किया है कि वह अपना फरियाद समय से लेकर प्रस्तुत हो ताकि उनके मामलों का निस्तारण हो सके तथा उनके द्वारा फरेंदा में स्थित कई विभागों का औचक निरीक्षण भी किया जाएगा।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित