संवाददाता औरंगजेब शेख सह ब्यूरो प्रमुख महाराजगंज
निचलौल/महाराजगंज जनपद महाराजगंज के पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंर्तगत पुलिस प्रशासन को अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने और क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने के क्रम में चौकी प्रभारी विजय बहादुर ने अपने पुलिस हमराहियों सहित क्षेत्र में स्थित विभिन्न ग्रामसभाओं मिश्रौलिया ,गेडहवा के मदरसों तक पहुंचकर वहा के धर्मगुरुओं से मिलकर शांति व्यवस्था और भाइचारा बनाए रखने एवं अफवाहों पर विश्वाश न करके आगामी त्योहार सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु और गांव के प्रिसिपल इमाम और क्षेत्र कुछ संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक कर सबसे शांति व्यवस्था हेतु अपील किया।और साथ ही साथ बताया कि, किसी भी प्रकार की भ्रामक और झूठी अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए।गलत पोस्ट और अफवाह पर ध्यान बिलकुल न दें।जिससे आपसी सौहार्द भाई चारा बिगड़ न जाए।क्युकी अफवाहों पर यदि जो ध्यान नहीं दिया और क्षेत्र की जनता में अगर माहौल बिगाड़ने का कार्य किया।तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।इसलिए सभी लोग आपसी सौहार्द बनाए रखें और पुलिस प्रशासन का सहयोग भी करें।इस भ्रमण के दौरान चौकी प्रभारी विजय बहादुर सहित उपनिरीक्षक भरत राव,कांस्टेबल अमित कुमार गुप्ता,कांस्टेबल बृजेश यादव, प्रमोद कुमार,अजीत कुमार शाही,हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह,राजकुमार गुप्ता, अभिलेष कुमार और गांव के संभ्रांत लोगो में अली राजा ठिकेदार, बोनी शेख,मौलाना परवेज आलम,अब्दुल रऊफ,अजमत अली,आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश