Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

गर्भवती पत्नी पाकर पति पहुंचा थाने लगाई न्याय की गुहार

Spread the love

संवाददाता श्यामसुंदर पासवान

कोल्हुई-महाराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में शादी के एक माह के अंदर नव विहाहिता का पहले से गर्भवती उजागर होने का मामला प्रकाश में आरहा है।मिली जानकारी के अनुसार कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक गांव के लोग तब हैरान व परेशान हो गये जब उक्त सुचना हड़कंप मचा रही थी। सुत्रों के हवाले बताया गया है कि एक गांव का युवक कोल्हुई थाने पर लिखित तहरीर देकर अपनी आप बीती पीड़ा व्यक्त की अभी बगल के एक गांव के रहने वाले रिश्तेदार के माध्यम से बीते एक महीने पूर्व उसकी शादी बगल के जिले के रहने वाली एक युवती से हुई थी लेकिन अभी घर गृहस्थी की शुरुआत होने से पहले ही युवक धोखाधड़ी का शिकार हो गया जिससे वह पूरी तरह से क्षुब्ध हो गया । तहरीर के के अनुसार ज्ञात हो शादी के कुछ दिनों बाद लड़की के पेट में अचानक दर्द हुआ जिसको संज्ञान में लेकर ससुराल वालो ने उसको दवा दिया लेकिन उससे कोई आराम नही हुआ , घबराकर ससुराल वालो ने लड़की को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोल्हुई लाये जहां डॉक्टरों द्वारा लड़की को पेट से होने की आशंका जाहिर की गई। अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट आने पर लड़की का गर्भवती होना सिद्ध हो गया जिसके बाद ससुराल वालों ने अपने को ठगा हुआ महसूस किया और लड़की के परिजनों को अवगत कराया की उनकी बेटी चार महीने से गर्भवती है जिसको सुनने के बाद परिजन आग बबूला हो गए और दोनों परिवारों के बीच नोक झोक होने लगी , दुबारा अल्ट्रासाउंड कराने पर भी रिपोर्ट पॉजिटिव आया ।
मामला ज्यादा बिगड़ता हुआ देख लड़का व उसके घरवालों ने कोल्हुई थाने में तहरीर देकर लड़की व लड़की के मां बाप व उसके रिश्तेदार पर आरोप लगाया कि इन लोगों को पहले से ही यह सब पता था कि लड़की गर्भवती है।परंतु सभी लोगों ने सच्चाई छिपाते हुए मिलकर उसके साथ धोखधड़ी किया है। पीड़ित लड़के ने कोल्हुई पुलिस से धोखाधड़ी के जुर्म में इन तीनों पर गंभीर कार्यवाही करने तथा लड़की को उसके माता पिता को सुपुर्द करने का गुहार लगाया है।उक्त मामले के संबंध में थानेदार अभिषेक सिंह ने बताया मामला संज्ञान में है जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

[horizontal_news]
Right Menu Icon