धीरज प्रजापति साफसंदेश ब्लाक रिपोर्टर निचलौल
निचलौल-महराजगंज।जनपद महराजगंज के निचलौल क्षेत्र में आज दिनांक 05/06/22 दिन रविवार को नगर पंचायत निचलौल के जिगनहवा में आम आदमी पार्टी की बैठक हुई, बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधान सभा अध्यक्ष जाहिद अली ने की बैठक के मुख्य अतिथि पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष पशुपति नाथ गुप्ता रहें बैठक में नगर पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा की गई वार्ड सभासद से लेकर नगर अध्यक्ष का चुनाव दमदारी से पार्टी लड़ेगी नगर में दरवाजे दरवाजे जाकर पार्टी के नितियों को बता कर लोगों को पार्टी से जोड़ना है और सभी पदों पर उमीदवार खड़ा करेगी पार्टी संचालन रामकुमार पटेल ने की बैठक में s.s पटेल, जियाउद्दीन, खुर्शीद मलिक , गंगेश चौधरी ,आशिस चौबे, अख्तर अंशारी, शैलेश गुप्ता, अफताब आलम,अमरनाथ , आबिद अली शेराजूदीन,आदील, लालू,दिलीप यादव, जाबिर , गुलजार, पिंटू, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहें
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश