Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

बाइक व नगदी लूट की सूचना देकर पुलिस को किया गुमराह,पुलिस ने भेजा जेल

Spread the love

औरंगजेब शेख सह ब्यूरो प्रमुख महाराजगंज

जनपद महाराजगंज के पुलिस अधीक्षक डॉ कौश्तुभ के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु अभियान के क्रम में एक बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने उभरकर आया है।जिसमे इंद्रजीत चौहान नामक व्यक्ति बाइक चोरी और नगदी 50हजार रुपए चोरी होने की सूचना निचलौल थाना पर दिया था।मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए जब इसकी पूरी तहकीकात की तो पता चला कि आवेदक अभियुक्त एक हिस्ट्री शीटर है।जिसके खिलाफ चोरी,डकैती,छिनैती,हत्या,गैंगस्टर आर्म्स एक्ट के तमाम मुकदमे थाना कसया हाटा,हनुमानगंज और अहिरौली में दर्ज हैं।समाचार सूत्रों के अनुसार, इंद्रजीत कुमार उर्फ जितेंद्र कुमार उर्फ जितई उम्र 28वर्ष पुत्र गोबरी निवासी ग्रामसभा देवराजपूर,थाना हाटा कुo नगर ने प्रार्थना पत्र दिया कि मेरी मोटरसाइकिल पल्सर और नगद 50हजार रुपए रंजेश यादव पुत्र किशोर यादव निवासी बनकटी, भानु ,मधु पुत्र गण भरत भुआल रतनगंज नेपाल द्वारा झुलनीपूर के निकट छीन लिया गया।अभिषेक के साथ उसका सहयोगी अभिषेक पाठक उम्र 30वर्ष पुत्र अवधेश निवासी लंगड़ी थाना हाटा कुशीनगर भी था।लेकिन जब उक्त घटना को पुलिस ने खंगालना शुरू किया तो पाया कि घटना नेपाल भैंसा लोटन रानीनगर की है।जहा पर आरोपी रंजेश भानु और मधु,द्वारा मोटरसाइकिल रख ली गई है।दोनो पक्षों में पूर्व से ही पैसे के लेने देन का मामला प्रकाश में आया।जिसके आधार पर पुलिस ने जांच में पाया कि इंद्रजीत चौहान समेत उसका साथी अभिषेक पाठक द्वारा झूठा घटना स्थल बताकर पुलिस प्रशासन को गुमराह करने एवं परेशान करने की नियत से झूठी कहानी,षड्यंत्र रच रहे।इस प्रकार दोनो को जांच के दौरान 151/107/16 दoप्रoसo में गिरफ्तार कर चालान किया गया।गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह सहित चौकी प्रभारी बहुआर विजय बहादुर,काo अमित कुमार गुप्ता,काoकृष्ण प्रताप सिंह,राजकुमार गुप्ता बृजेश यादव,योगेंद्र सिंह आदि पुलिसकर्मी गण मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon