श्याम सुंदर पासवान साफसंदेश ब्यूरो चीफ महराजगंज
सिन्दुरिया-महराजगंज।
जनपद के सिंदुरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा परसामीर पश्चिम सिवान में आज शनिवार सुबह आम के पेड़ से एक युवक का शव फंदे से लटकता हुआ मिला।जिससे उक्त मामला क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी।धीरे धीरे आस पास के गाँव के लोगों की भारी भीड़ जुट गई।और क्षेत्र में तरह तरह के चर्चे सरेआम होने लगे।मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक की पहचान महार्षि चौहान पुत्र रामरत्तन चौहान उम्र करीब 30 वर्ष ग्राम सभा नदुआ के रूप में हुई है।मृतक
रामरतन काला पैंट और लाल सर्ट पहना हुआ था।आम के पेड़ पर गले मे रस्सी का फंदा लगाकर दुनिया से चल बसा,सुचना मिलते ही मौके बारदात पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल मे जुट गई है।खबर लिखे जाने तक मौत किन कारणों से हुई इसका पता नहीं लग पाया है परंतु पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द उक्त मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश