Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

आई टी एम कालेज चेहरी में भाजपा विधायक ने छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरित किया

Spread the love

श्याम सुंदर पासवान साफसंदेश ब्यूरो चीफ महराजगंज

महाराजगंज।आई टी एम कॉलेज चेहरी में प्रदेश सरकार की योजना के तहत छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने टेबलेट वितरित किया। फोन पाकर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखा गया। विधायक ने छात्र-छात्राओं से उक्त फोन के माध्यम से ज्ञान अर्जन करने का आह्वान किया। कालेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलन कर किया गया। उसके बाद बच्चों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। उसके बाद मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कहा कि छात्र-छात्राएं देश के भविष्य के निर्माता हैं। जिसका प्रारंभ अच्छे संस्कार और शिक्षा से होता है। प्रदेश सरकार ने छात्रों के अध्ययन को सुगम बनाने यह कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि छात्रों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा निशुल्क स्मार्टफोन प्रदान किए गए हैं। कोरोना काल में जब विद्यालय बंद हो गए ऑन लाइन शिक्षा की आवश्यकता महसूस हुई, कुछ बच्चो ने ऑन लाइन क्लासेस ली किंतु सुदूर गांव में रहने वाले गरीब परिवार के बच्चे स्मार्ट फोन के अभाव में शिक्षा में पिछड़ गए। हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री ने चारो के भविष्य को लेकर चिंता की और निर्णय लिया की प्रदेश के सभी छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन टेबलेट निशुल्क दिया जाय जिसके क्रम में आज आप सभी को यह टेबलेट आज मिला । आई टी एम कॉलेज के चेयरमैन विनय श्रीवास्तव ने छात्रों से आह्वान किया कि स्मार्टफोन का सदुपयोग कर अपनी शिक्षा को बेहतर बनाएं। इस अवसर पर 182 छात्रों को टेबलेट वितरण किया गया।

[horizontal_news]
Right Menu Icon