औरंगजेब शेख सह ब्यूरो प्रमुख महाराजगंज
महाराजगंज।जनपद महाराजगंज के पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा मादक पदार्थ में संलिप्त तस्कर और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे के के पर्यवेक्षण में आज सुबह लगभग 8.20पर मादक पदार्थ के साथ अवैद्य कारोबार में संलिप्त एक शातिर अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स माफिया तस्कर को निचलौल पुलिस द्वारा अथक परिश्रम और प्रयास और निष्ठा के साथ कार्य करते जर किया गया।विजय जायसवाल पुत्र नंदलाल शाह निवासी कैलाश नगर थाना पटखौली जनपद पश्चिमी चंपारण बिहार उम्र करीब 25वर्ष के पास से अवैद्य नशीला पदार्थ प्राप्त किया समाचार के अनुसार यह शरीर अपराधी नेपाल से चरस और अन्य नशीला पदार्थ क्रय करके भारत के सीमावर्ती इलाकों में विक्रय कार्य था।इस संबंध में थाना निचलौल द्वारा मुoअoसo 019/22धारा 820एनडीपीएस एक्ट के अंर्तगत अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त के कब्जे से एक किग्रा चरस और लगभग 30लाख रुपए बरामद किए गए।अभियुक्त को पुलिस टीम द्वारा नेपाल बॉर्डर से सटे झुलनीपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक निचलौल रामाज्ञा सिंह (2)विजय बहादुर प्रभारी चौकी बहुआर(3)हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह (4)हेड कांस्टेबल दिलीप कुमार(5)अमित गुप्ता (6)बृजेश यादव(7)शैलेंद्र मौर्य(8)सुरेंद्र कुमार आदि पुलिसकर्मी गण मौजूद रहे।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश