Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

थाना प्रभारी सुनील कुमार राय ने दिखाई दरियादिली जनसहयोग अंतर्गत गरीब परिवार को किया खाद्यान वितरण

Spread the love

औरंगजेब शेख सह ब्यूरो प्रमुख महाराजगंज

महाराजगंज/बरगदवा जनपद महाराजगंज के बरगदवा थाना के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय और उनके स्टॉफ गण ने गरीब परिवार के लिए दिखाई दरियादिली दरअसल क्षेत्र में भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी ने एक गरीब परिवार की हालत को देखा।जिसकी गरीबी लाचारी को देखकर काफी भावुक हो गए।और आपने पुलिस स्टॉफ समेत गरीब की मदद करने हेतु आगे आए।और आज थाना बरगदवा अंर्तगत निवासिनी संतोला देवी पत्नी स्वo मेवा मौर्य को जन सहयोग से खादान्न गेहूं ,चावल,तेल मसाला, दाल और अन्य सामग्री के साथ साथ उनके रहने के लिए पक्के मकान की भी सुविधा उपलब्ध करवाने की बात ग्राम प्रधान से कही।और साथ में महिला एक पॉलिथीन डालकर अपने तीन बच्चों जानकी उम्र लगभग 17वर्ष,राजन कुमार उम्र 15वर्ष,अंजली उम्र लगभग 14वर्ष के साथ मजदूरी करके घर का पालन पोषण करती है।उक्त परिवार की दयनीय स्थिति देखकर थाना प्रभारी सुनील कुमार राय ने अपने स्टॉफ के साथ गरीब परिवार की जनसहयोग के अंतर्गत सहयोग किया।और साथ ही साथ गांव के ग्रामप्रधान से अनुरोध भी किया कि गरीब परिवार को कोटे से राशन के साथ साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास भी उपलब्ध करवाएं ताकि गरीब परिवार अपनी जीविकापार्जन आसानी से कर सके।इस दरियादिली को देखकर गांव के लोग काफी बरगदवा थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय सहित समस्त स्टाफ गण का आभार व्यक्त करते हुए काफी सराहना करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

[horizontal_news]
Right Menu Icon