श्याम सुंदर पासवान साफसंदेश ब्यूरो चीफ महाराजगंज
महराजगंज।महराजगंज गोरखपुर स्थित रोड पर दो वाहनों के आमने सामने की जोरदार टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।आज दिनांक 12/05/2022 दिन बृहस्पतिवार को दिन में लगभग एक बजे परतावल महाराजगंज NH730 पर सेमरा चंदरौली धर्मकांटा के सामने गोरखपुर से महाराजगंज जा रही रोडवेज की अनुबंधित बस एवं महिंद्रा जाइलो गाड़ी में आमने – सामने की टक्कर हो गई । इस घटना में जाइलो सवार कसमरिया के रहने वाले अशोक पटेल अपने ड्राइवर के साथ महराजगंज से परतावल की तरफ जा रहे थे की सेमरा चंदरौली के समीप गाड़ी पहुंची ही थी कि दो वाहनों की आमने सामने तो जोरदार टक्कर हो गई । इस सड़क हादसे मे कमसरिया गांव निवासी पूर्व प्रधान अशोक पटेल की मौत की सूचना आ रही है।सड़क हादसे की सूचना मिलते ही श्यामदेउरवा पुलिस मौके बारदात पर पहुंचकर आपस में टकराई दोनों गाड़ियों को गैस कटर की सहायता से कटवा कर अलग कराया तथा घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल भिजवाया।मिली जानकारी के अनुसार बस में सवार कुछ लोग घायल घायल हो गए है।घटना क सूचना पाकर मौके पर क्षेत्रीय विधायक ज्ञानेंद्र सिंह पहुंचे और घायलों की मदद कर उनको अस्पताल पहुंचाने में मदद की ।
इस दौरान श्यामदेउरवा पुलिस ने जेसीबी की मदद से अनुबंधित बस व महिंदा जाइलो को गैस कटर की सहायता से अलग कर क्रेन की मदद से दोनों गाड़ियों को अलग किया गया । मृतक की पहचान अशोक पटेल ( 50 ) वर्ष पूर्व प्रधान कसमरिया थाना चौक के रूप में हुई । जब कि महिंदा जाइलो का ड्राइवर पन्ना लाल शर्मा गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें जिला अस्पताल महराजगंज रेफर कर दिया गया । वही अनुबंधित बस में भी आधा दर्जन लोग घायल हो गए घायलों की पहचान धीरेंद्र निवासी निचलौल , सोनमती ग्राम धर्मपुर , उमेश बरगदवा के रूप में हुई जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल पर इलाज जारी है ।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश