Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

अवैध खनन को लेकर डीएम महराजगंज ने कलेक्ट्रैट सभागार में अधिकारियों के साथ की बैठक

Spread the love

रिपोर्टर मुन्ना अंसारी साफसंदेश जिला संवाददाता महराजगंज

महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज मे हो रहे अवैध खनन को लेकर डीएम महराजगंज सत्येन्द्र कुमार झा ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में अवैध खनन के मामले की एसडीएम , पुलिस क्षेत्राधिकारी व तहसीलदारों के साथ एक अहम बैठक की गयी।अवैध खनन पर रोक न लगने के कारण जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार झा ने अफसरों पर बेहद खफा दिखे। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को निर्देश दिया कि अवैध खनन रोकने के लिये एक – एक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया जाय , जो पुलिस टीम के साथ अवैध खनन पर प्रतिबन्ध लगायेगें । अवैध खनन रोकने में नाकाम खनन अधिकारी रावेंद्र कुमार को साइड लाइन कर दिया।
उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर निजी भूमि से बालू तथ मिटटी खनन के लिये पट्टा आवेदन पर कार्यवाही सुनिश्चत नहीं होने पर राजस्व में बढोत्तरी नहीं हो पा रही है ।जनपद के सभी उपजिलाधिकारी व तहसीलदारों को तत्काल शीघ्र जांच करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिये गये , ताकि पट्टे जारी किये जा सके।अवैध खनन पर संबंधित अधिकारियों के साथ बात विमर्श किया।उस दौरान डीएम सत्येन्द्र कुमार झा ने भी माना कि जिले में भयंकर अवैध खनन जारी है , जिसे रोकने में खनन अधिकारी रावेन्द्र कुमार नाकाम हैं । डीएम ने कहा कि सभी तहसीलो में मिट्टी खनन के लिये आवेदन प्राप्त हुए परन्तु जाँच रिपोर्ट के अभाव में पट्टे नहीं किये जा सके । महराजगंज जिले में तैनात खनन अधिकारी रावेन्द्र कुमार के पास दो जिले का कार्यभार है , जिसमें महराजगंज और कुशीनगर शामिल है । इसी के चक्कर मे वे दोनों जिलों को भरपूर समय नही दे पाने मे जनपद में जबरदस्त तरीके से अवैध खनन जारी है।अवैध खनन पर जिलाधिकारी सख्त मुड में रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon