रिपोर्टर श्याम सुंदर पासवान साफसंदेश ब्यूरो चीफ महराजगंज
महराजगंज।सीडीओ महराजगंज ने विकास कार्यों को प्रगति पर लाने हेतु बड़े पैमाने के पर खण्ड विकास अधिकारियों और एपीओ मनरेगा का तबादला किया गया है।जनपद महराजगंज के सीडीओ ने जनपद के 7 बीडीओ और 8 एपीओ मनरेगा सहित कुल 15 लोगों का तबादला किया है।मिली जानकारी के अनुसार चंद्रशेखर कुशवाहा को सदर ब्लॉक से निचलौल ब्लाक में तैनात किया गया है , अमरनाथ को फरेंदा से लक्ष्मीपुर , स्वेता मिश्रा को बृजमनगंज से फरेंदा , लक्ष्मण चतुर्वेदी को परतावल से सदर , मनोज लाल श्रीवास्तव को धानी से परतावल , योगेंद्र त्रिपाठी को लक्ष्मीपुर से बृजमनगंज , ओमप्रकाश गुप्ता को निचलौल से धानी बीडीओ बनाकर भेजा गया है ।
इसके अलावा 8 एपीओ मनरेगा के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है । शशिकांत बृजमनगंज से नौतनवा अंकित लाल नौतनवा से फरेंदा सौरव चौधरी घुघुली के साथ मनरेगा सेल का अतिरिक्त प्रभार सुनील तिवारी परतावल से धानी दिलीप गौतम फरेंदा से परतावल शिवेंद्र सिंह सूर्यवंशी निचलौल के साथ अतिरिक्त प्रभार मिठौरा रविन्द्र बहादुर सिंह धानी से सदर शिव प्रकाश सिंह मिठौरा से बृजमनगंज बनाए गए हैं।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश