रिपोर्ट-अम्बरीष शर्मा
ठूठीबारी,महराजगंज।जनपद के ठूठीबारी क्षेत्र नेपाली सिमा से सटा हुआ इलाका है।नेपाल राष्ट्र के विधायक द्वारा अपने समर्थकों सहित जनपद के ठूठीबारी बाजार में पहुंच कर जमीनी विवाद बताकर बन रहे मकान का दिवार तोड़ दिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार नेपाल
सीमा से सटे ठूठीबारी क्षेत्र में नेपाल राष्ट्र के विधायक और उनके समर्थकों की गुंडागर्दी का बड़ा मामला प्रकाश में आरहा है।विधायक और उनके समर्थकों पर ठूठीबारी के रहने वाले एक व्यक्ति जबरदस्त मारपीट और उसका अपहरण कर लेने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित व्यक्ति किसी तरह अपनी जान बचाते हुए ठूठीबारी कोतवाली का शरण लिया जिससे उसकी जान बच सकी।बताया जा रहा है कि ठूठीबारी निवासी राधेश्याम पुत्र सुंदर प्रसाद ने कोतवाली ठूठीबारी प्रभारी निरीक्षक को लिखित तहरीर देकर अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।उन्होंने बताया कि वह अपने बैनामे की जमीन पर निर्माण कार्य करा रहा था। इस दौरान वहां कथित बेलवा टीकर निवासी व नेपाल के क्षेत्र नम्बर 2 के विधायक बैजनाथ जायसवाल अपने भाई नरेश जायसवाल पुत्र बनारसी जायसवाल व अपने नेपाली व भारतीय समर्थकों के साथ ठूठीबारी बाजार पहुंच कर मकान निर्माण कार्य हेतु निर्मित दिवार को तोड़ कर गिरा दिया गया है।और उक्त व्यक्ति को गाड़ी में बैठाकर लेकर भागने के फिराक में थे।
पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसनें किसी तरह गाड़ी से उतर अपनी जान बचाने में सफल रहा और कोतवाली पुलिस ठूठीबारी से अपनी सुरक्षा व्यवस्था हेतु गुहार लगाई है।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश