Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

वर्षों से चुनावी रंजिश को लेकर सुलग रही आग मारपीट में बदली दर्जन भर लोग घायल हुआ मुकदमा दर्ज

Spread the love

रिपोर्ट-सोनू साहनी

परसामलिक,महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के थाना परसामलिक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा विषखोप मे वर्षों से प्रधानी चुनाव को लेकर दो पक्षों में चुनावी रंजिश आग की लपटों की तरह धीरे धीरे बेसुमार हो गई थी।हारे जीते प्रधान के समर्थकों सहित भीषण मारपीट हो गई थी उसी को लेकर दर्जन भर लोग घायल हो गए और दोनों पक्षों को मिलाकर दर्जन भर लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही में जुट गई है।मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा विषखोप में वर्षों से चली आ रही चुनावी रंजिश को लेकर शनिवार को दो पक्षों के बीच गालीगलौज कहासुनी के बाद उक्त विवाद मारपीट मे बदल गई ,मारपीट इतनी जबरदस्त थी कि कई लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।जिनका इलाज चल रहा हैदोनों पक्षों से कई लोग घायल हुए हैं। उक्त मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।कुछ लोगों ने बताया कि गांव के बृजमोहन पांडेय ने वर्ष 2017-18 से 2020-21 के वर्षों में गांव में कराए गए लोहिया आवास, मनरेगा, हैंडपंप, नाली निर्माण, मरम्मत आदि की शिकायत कर जांच की मांग की थी। उक्त मामले में मंडल स्तरीय टी.एस.टी. की टीम गांव के प्राथमिक विद्यालय पर पहुंच कर अभिलेखों की जांच पड़ताल कर रही थी। तभी गांव के पूर्व प्रधान चंद्रिका व बृजमोहन पांडेय पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए और मारपीट हो गई। एक पक्ष जयगोविंद पांडेय की तहरीर पर चंद्रिका प्रसाद, प्रहलाद, विनोद, चंद्रप्रकाश, सूर्यप्रकाश, गणेश, शैलेश, विवेक श्यामकरण, श्याम मोहन, राहुल, सोनू आदि के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। तो वहीं दूसरे पक्ष चंद्रिका प्रसाद की तहरीर पर बृजमोहन पांडेय, प्रेम मोहन पांडेय, जय गोविंद पांडेय, जयसिंह पांडेय,बाबूलाल उर्फ बग्गड़ आदि के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा उक्त मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon