संवाददाता-औरंगजेब शेख
महराजगंज। नगर पालिका महाराजगंज के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जयसवाल के भांजे अधिवक्ता गौरव जयसवाल हत्याकांड के बाद जनपद की पुलिस एक्शन मोड में आ गई है पुलिस अधीक्षक महाराजगंज प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में जिले भर की पुलिस ऑपरेशन चीयर्स अभियान के तहत कार्रवाई में जुट गई है मिली जानकारी के अनुसार शराब की दुकान के बाहर होटल और ठेला के पास बैठकर शराब पीने वालों की धरपकड़ तेज कर दी गई है पुलिस अधीक्षक महाराजगंज ने सभी थाना प्रभारियों को चेतावनी देते हुए निर्देश दिया है कि ऐसी जगह पर लोगों को बैठकर मदिरा का पान करते हुए देखा जाए तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए इसके बाद सभी थाना क्षेत्रों में मॉडल शॉप की चेकिंग की गई ठेकों के आसपास सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों को पुलिस उठाकर कार्यवाही करने में लग गई है।घुघुली थाने में 20 लोगों पर हुई कार्यवाही तो सदर कोतवाली में 20 लोगों पर हुई कार्यवाही निचलौल थाने में 20 लोगों पर हुई कार्यवाही वही नौतनवा थाने पर 41 और सिंदुरिया थाना क्षेत्र में 10 लोगों को पर तथा पुरंदरपुर थाना मे 23 कोठीभार थाना क्षेत्र में 18 ठूठीबारी थाना में 18 सहित जिले भर में कुल 168 लोगों के विरुद्ध धारा 34 व 290 आईपीसी के तहत कार्रवाई की गई।उक्त पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऐसी कार्रवाई आगे भी होती रहेगी।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश