संवाददाता-अहमद रजा
ठूठीबारी-महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज से सटे नेपाल बार्डर पर तस्करी का धंधा जोरों पर है।तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल यानी एसएसबी के बीर सिपाहियों द्वारा आज फिर से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कबाड़ स्क्रैप बरामद कर लिया है और साथ ही साथ तस्करी में लिप्त दो लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए ठूठीबारी में तैनात 22वीं वाहिनी एसएसबी की स्पेशल टीम ने भारत-नेपाल सीमा के पिलर संख्या 504/9 पर गस्ती पर थे। मुखबिर के जरिए सूचना पाकर अलर्ट हो गए मुखबिर ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा नेपाल राष्ट्र से तस्करी के अवैध कबाड़ एक ट्राली ट्रैक्टर पर लोड होकर भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाला है।मुखबिर के जरिये मिली सूचना को एसएसबी के बीर सिपाहियों ने गम्भीरता से लेते हुए बताए गए उचित स्थान पर घेरा बंदी शुरू कर दी अचानक लक्ष्मीपुर गांव के समीप से एक ट्राली ट्रैक्टर यूपी 56 बी 9608 पर लदी भारी मात्रा में तस्करी के 915 किलोग्राम स्क्रैप के साथ दो कैरिंग करने वालों दबोच लिया गया है एसएसबी द्वारा पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम अनिरुद्ध यादव निवासी रमपुरवा,तथा विजय गौतम निवासी चटिया थाना ठूठीबारी बताया। बरामद तस्करी के कबाड़ व ट्राली ट्रैक्टर सहित दोनों आरोपियों को कस्टम विभाग के हवाले कर दिया वहीं पर कष्टम विभाग अग्रीम कार्यवाही में जुट गई है।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित