संवाददाता-श्याम सुंदर पासवान
महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार झा ने युपी वोर्ड परीक्षा केंद्र के प्रथम पाली मे तुफानी दौरा कर परीक्षा को शान्ति पूर्ण तरीक़े से कराए जाने हेतु कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया है।जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान गणेश इण्टर मीडिएट कालेज व राजकीय कन्या इंटर कालेज का दौरा कर वहां पर व्यवस्थाओं की जांच पड़ताल किया और सभी विंदुओं पर निगरानी की। इस दौरान जिलाधिकारी महराजगंज ने विद्यालय के प्रबंधकों से भी वार्ता कर नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार को भी निर्देश दिया कि पुलिस फोर्स सर्तक व चप्पे चप्पे पर निगरानी रखे ताकि युपी वोर्ड परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से कराया जा सके। जिलाधिकारी ने सी0सी0टी0कैमरे व वायस की आवाज को भी स्वंय देखा, तथा राजकीय कन्या इण्टरमीडिएट कालेज परिषर में हो रहे कार्यो का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक निवेश निवेश कटियार भी उपस्थित रहे। अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस को निर्देश दिया कि सरकारी प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करें।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित