सुभासपा पार्टी सहित गठबंधन के सभी सहयोगियों ने सिसवा विधानसभा के सपा उम्मीदवार को जीतने का लिया संकल्प
रिपोर्टर-अम्बरीष शर्मा
सिसवा,महराजगंज।उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार बनाने हेतु जनपद की 317, सिसवा विधानसभा से सपा गठबंधन प्रत्याशी और पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल को भारी बहुमत से विजयी बनाने के लिये सपा गठबंधन की पार्टी सुभासपा के पदाधिकारियों की अहम बैठक हुई। इस बैठक में राजभर समाज के दर्जन भर से अधिक पदाधिकारी और गणमान्य नेताओं ने सुशील कुमार टिबड़ेवाल को सिसवा सीट से जीत को सुनिश्चित करने के लिये ठोस रणनीति बनाई। मिली जानकारी के अनुसारसिसवा से सपा गठबंधन के प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल के समर्थन में सामने आये राजभर समाज के गणमान्य लोगसपा गठबंधन की पार्टी सुभासपा के पदाधिकारियों ने इस मौके पर राजभर समाज से जुड़े लोगों से भी सुशील टिबड़ेवाल को भारी मतों से जिताने और सपा गठबंधन के पक्ष में वोट करने की अपील की। और सिसवा की जनता से डोर टू डोर मिलकर गांव-गांव, घर-घर पहुंचे रहे सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल सुभासपा की ओर से सुशील कुमार टिबड़ेवाल की जीत के लिये रणनीतिक बैठक में कवि वाथ राजभर प्रदेश सचिव, कलनही खुर्द, डा. जगदेव राजभर विधानसभा अध्यक्ष चैनऊ,उमेश राजभर पूर्व जिलाध्यक्ष बूढ़ाडीह अरदौना,रविश राजभर ब्लॉक अध्यक्ष निचलौल, बडहरा चरगहां, रोशन राजभर परतावल, अमरवाती राजभर गुरली रामगढ़वा, मुरली मनोहर राजभर जिलाध्यक्ष, राजकुमार राजभर, गणेश शंकर, नरेश राजभर, शिवकुमार राजभर, चंद्रिका राजभर, जगदीश राजभर समेत अन्य लोग शामिल रहे। आम जनता से सपा के पक्ष में वोट करने को अपील की।जनसंपर्क के दौरान जनता का अभिवाद करते सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल आपकोबताते चलें कि सपा उम्मीदवार पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल 317, सिसवा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी, सुभासपा, जनवादी पार्टी (सो), अपना दल (क) गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी हैं। ऐसे में कई वर्ग और समाज के स्थानीय लोगों का समर्थन सुशील कुमार टिबड़ेवाल को लगातार मिल रहा है।इससे पूर्व कल मंगलवार को सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल को समर्थन देने के लिये बड़ी संख्या में शिक्षा मित्र, बीएड टेट के अचयनित बेरोजगार और अनुदेशक कल्याण समिति के नौजवान खुलकर सामने आये। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ, बीएड टेट 2011 अचयनित बेरोजगार एसोसिएशन जैसे प्रमुख संगठनों से जुड़े बड़ी संख्या में शिक्षा मित्र, बीएड टेट के अचयनित हजारों हजारों की संख्या में बेरोजगार और अनुदेशक कल्याण समिति के लोगों ने सिसवा विधानसभा सीट से सपा गठबंधन के प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल को कल अपना पूरा सहयोग देने का ऐलान किया और उन्हें एक लिखित समर्थन पत्र सौंपा उक्त संगठन के लोगों ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि सपा उम्मीदवार को जीताना मतलब अखिलेश यादव की सरकार बनाना है
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश