रिपोर्टर-औरंगजेब शेख
श्यामदेउरवा, महराजगंज।विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष तरीक़े से कराने हेतु जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में चुनाव पर्यवेक्षक श्री के .आर. बी .एच. एन. चक्रवर्ती ने पोलिंग बूथों का धुआंधार भ्रमण किया विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन की तैयारी अंतिम चरण में है जनपद महाराजगंज में 3 मार्च को मतदान होना है इस को मद्देनजर देखते हुए चुनाव आयोग चाहता है कि चुनाव निष्पक्ष हो इसके लिए पुलिस प्रशासन चुनाव आयोग से मिली गाइडलाइन का पालन करा रही है वहीं पर चुनाव पर्यवेक्षक ने पनियरा विधानसभा के परतावल ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत बूथ बनकटिया बूथ सोहसा बांसपार सेमरा चंदौली तरकुलवा तिवारी दर्जनभर बूथों का दौरा किया पर्यवेक्षक ने अतिरिक्त निरीक्षक ध्यान सिंह चौहान से चुनाव संबंधित सारी व्यवस्था पूरी करने के निर्देश दिए इसके अलावा चुनाव पर्यवेक्षक ने कई सारे पोलिंग बूथों का भी दौरा किया बनकटिया गांव के बूथ का निरीक्षण करने पहुंचे चुनाव पर्यवेक्षक ने एक ग्रामीण से पूछा कि चुनाव में एक वोट का कितना रुपया और कितना शराब मिलता है मौजूद ग्रामीणों ने चुनाव पर्यवेक्षक के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हमारे गांव में कोई उम्मीदवार पैसा तथा शराब देकर वोट नहीं मांगता है हमारा गांव इस मामले में साफ और सुरक्षित है इस दौरान मौके पर उपस्थित अतिरिक्त निरीक्षक ध्यान सिंह चौहान एस आई मृत्युंजय उपाध्याय बीएलओ हल्का लेखपाल सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा