रिपोर्टर-धीरज प्रजापति
निचलौल, महराजगंज।साफसंदेश के तरफ से रविदास जयंती के मौके पर आप सभी देश वासियो को शुभकामना देता हूँ पंचांग के अनुसार माघ माह पूणिमा तिथि को संत रविदास जयंती मनाई जाती है इसी प्रकार 16 फरवरी को संत रविदास जयंती मनाई जाती है हालांकि संत रविदास का जन्म तिथि को लेकर इतिहास में मतभेद है कई इतिहासकारों का कहना है की इनका जन्म सन 1398ई में हुआ था वहीं कुछ लोगो का कहना है की इनका जन्म सन 1482में हुआ था संत रविदास संबंध चमार से परिवार में हुआ था इनके पिता जी का नाम रघु और माता जी का नाम घूरबिनिया था आज के दिन संत रविदास के अनुयायी बड़ी सांख्य में उनके जन्म स्थल पर एकत्रि हो कर भजन कीर्तन करते है और इनके जयंती पर गंगा स्नान का विषेश महत्व होता है



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा