बाराबंकी । रामनगर विधानसभा के अंतर्गत भाजपा प्रत्याशी विधायक शरद अवस्थी के साथ प्रमुख संजय तिवारी,भूलनप्रधान,कपिल पांडे,बिंकू शुक्ला,भगौतीप्रधान, अनिल अवस्थी,ने चंदीपुर,अलियापुर,बढैयापुरवा,मथुरा,भिटौली, में भाजपा प्रत्याशी शरदअवस्थी के समर्थन में जनसंपर्क किया। रामनगर विधानसभा के ही सूरतगंज ब्लॉक के जफरपुर, मौसंडी, रोहेरा ,गगौरा ,में शरद अवस्थी ने अपने समर्थकों के साथ डोर टू डोर संपर्क कर भाजपा सरकार की उपलब्धियों को बताया । शरद अवस्थी ने कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को भूख और भय से मुक्त किया। महिलाओं को उज्जवला गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास शौचालय, आयुष्मान कार्ड, देकर गरीबों के हित का कार्य किया। भाजपा नेता कमलेश कुमार पांडे, अमित अवस्थी, अंजनी शास्त्री, पंकज शर्मा, रमेश यादव ने सुल्तानापुर,बूढगांव,नंदऊपारा, दुल्हापुर ,कुतलूपुर ,अमोली हिसामपुर, में भाजपा प्रत्याशी शरद अवस्थी को दोबारा विधायक बनाने की लोगों से अपील की। इस अवसर पर अनुराग सिंह ,जगदीश बीडीसी, वंश बहादुर सिंह, बाबा ओम प्रकाश,शुबराती, रमाकांत मौर्य, नीरज मौर्य ,राम दुलारे गौतम ,राम शंकर यादव ,परमात्मा मौर्य ,जगजीवन यादव सहित कई समर्थक मौजूद रहे।
भाजपा सरकार ने गरीबों के हित में कार्य किया- शरद अवस्थी



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।