श्याम सुंदर पासवान साफ़ संदेश ब्यूरो प्रमुख
महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा मंडी समिति परतावल में धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारियों से खरीद लक्ष्य और अबतक हुई खरीद की जानकारी ली। विपणन निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि खाद्य व विपणन विभाग के दो केंद्र प्रथम पर अबतक कुल 20 किसानों से 884 कुंतल जबकि केंद्र द्वितीय पर कुल 17 किसानों से 697.60 कुंतल की खरीद की गई। उक्त दोनों केंद्रों पर आज निरीक्षण के समय तक 50.40 व 44.80 कुंतल की खरीद की जा चुकी है। मंडी सचिव ने बताया कि मंडी समिति द्वारा आज तक कुल 08 किसानों से 278.40 कुंतल की खरीद की गई, जबकि आज की खरीद 44.80 कुंतल थी। पीसीयू और एफसीआई द्वारा आज तक क्रमशः 283.60 और 876.40 कुंतल की खरीद की गयी। उन्होंने सभी केंद्र प्रभारियों को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से धान खरीद करने का निर्देश दिया और कहा कि अनियमितता मिलने पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी ने मौके पर धान की नमी की जाँच की जो कि 12.5% रही। उन्होंने मौके पर मौजूद किसानों से भी बात की, सभी किसान खरीद प्रक्रिया से संतुष्ट थे। जिलाधिकारी ने सभी किसानों से पराली न जलाने की अपील भी मौके पर की, ताकि पर्यावरण व मिट्टी की गुणवत्ता को संरक्षित रखा जा सके।
निरीक्षण के दौरान मंडी सचिव नवीन कुमार, विपणन निरीक्षक अनिल कुमार सहित किसान भी मौजूद रहे।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश