मुन्ना अंसारी साफ संदेश जिला संवाददाता महराजगंज
महराजगंज ।मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल की अध्यक्षता में जनपद के 06 आकांक्षी विकासखंडों में 05 थीम पर 75 संकेतकों की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।बैठक में विगत माह में फीड डाटा की विधिवत समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा की गई। समीक्षा में जिला अर्थ व संख्या अधिकारी ने तय प्रारूप पर डाटा फीडिंग के बारे में बताते हुए, विभिन्न रिपोर्टों में हुई गलतियों से अवगत कराया और भविष्य में ऐसी गलती न करने का अनुरोध किया। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों को समय से सुचारू व सुस्पष्ट आंकड़े प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रत्येक विकास खंड के लिए नियुक्त शोधार्थियों को अगले माह की 10 तारीख के बाद ऑनलाइन डाटा को डाउनलोड करते हुए उसकी समीक्षा का निर्देश दिया। साथ ही यह भी कहा कि यदि कहीं डाटा त्रुटिपूर्ण मिलता है, तो संबंधित विभाग के साथ चर्चा कर डाटा को ठीक करायें।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा डाटा की पुष्टि हेतु लाभार्थियों की सूची को संरक्षित करने का निर्देश दिया गया, ताकि भविष्य कमिश्नर या शासन स्तर से किसी जाँच दल को भेजा जाता है, तो जाँच दल सूची के माध्यम से निष्पक्ष जाँच कर सके। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ने बताया कि 05 आयाम में स्वास्थ्य व पोषण, कौशल विकास, आंगनबाड़ी, मूल अवसंरचना व उद्यान और पंचायती राज शामिल हैं।बैठक में डीडीओ राकेश कुमार पांडेय, डीएसटीओ अजय कुमार श्रीवास्तव, डीसी एनआरएलएम अमित गुप्ता, डीपीओ दुर्गेश कुमार, संबंधित विकास खंडों के बीडीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश