Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

15 नवंबर को मनाया जाएगा इको-टूरिज्म महोत्सव

Spread the love

इको टूरिज्म महोत्सव के संदर्भ तैयारियों का जायजा लेते जिलाधिकारी

श्याम सुंदर पासवान साफ़ संदेश ब्यूरो प्रमुख महराजगंज

महराजगंज। जनपद में ईको-टूरिज्म दिवस के अवसर पर आयोजित हो रहे एकदिवसीय ईको-टूरिज्म महोत्सव की तैयारियों के संदर्भ में जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चौक स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।ईको-टूरिज्म महोत्सव का शुभारंभ मा. वनमंत्री श्री अरुण कुमार सक्सेना और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहेंगे।ईको-टूरिज्म महोत्सव में लोगों को सोहगीबरवा वन्य जीवन की बहुआयामी झलकियों को फ़ोटो गैलरी व वीडियो गैलरी के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। महोत्सव में वनटंगिया जीवन पद्धति को भी प्रदर्शित किया जाएगा और वनटांगिया उत्पादों की प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। महोत्सव में स्कूली बच्चों व स्थानीय कलाकारों द्वारा भी रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी। महोत्सव में मा. वन मंत्री उ.प्र. शासन द्वारा सोहगीबरवा जंगल सफारी के टिकट विंडो का शुभारंभ किया जाएगा और जंगल सफारी की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर जंगल सफारी की विधिवत शुरुआत की जाएगी।अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने की कड़ी में एक और कड़ी है, जिसको जिलाधिकारी के नेतृत्व में सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां जोरों पर हैं। उन्होंने कहा कि बौद्ध पर्यटन के साथ-साथ इको-टूरिज्म से जनपद में पर्यटन की नई संभावनाएं पैदा होंगी। निरीक्षण के दौरान डीएफओ पुष्प कुमार के., अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, डीआईओएस अशोक कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी महराजगंज द्वारा बताया गया कि *ईको-टूरिज्म महोत्सव से वन्यजीवन आधारित पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा
जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने कहा कि इको-टूरिज्म महोत्सव से जनपद में वन्यजीवन आधारित पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। जनपद में वनटांगिया जीवन, जगंल सफारी व बौद्ध पर्यटन केंद्र मिलकर ईको-टूरिज्म के बेहतरीन अवसर पैदा करते हैं। मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुसार प्रशासन का प्रयास है कि जनपद में ईको-टूरिज्म के माध्यम से जनपद को नई पहचान दिलाई जाए और रोजगार के अवसर सृजित किये जाएं।

[horizontal_news]
Right Menu Icon