Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में परामर्शदात्री समिति की स्थाई बैठक हुआ सम्पन्न

Spread the love

मुन्ना अंसारी साफ संदेश जिला संवाददाता महराजगंज

महराजगंज।जिला परामर्शदात्री समिति (डीसीसी) की बैठक मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल की अध्यक्षता में सीडीओ सभागार में किया गया।मुख्य विकास अधिकारी ने यू0 को0,आई सी आई बैंक द्वारा बैठक से अनुपस्थित रहने के कारण नोटिस जारी करने का निर्देश दिया । एल डी एम व जिला उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि उधोगगीयो व बैंक मैनेजरों के साथ बैठक कर पत्रावलियों की स्वीकृति व वितरण सम्बन्धी जानकारी साझा किया जाय और दायित्वों के प्रति उत्तरदाई निर्धारित किया जाय । उन्होंने यह भी कहा कि पी0एम0स्वनिधि वह मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार हेतु नगर पंचायतों में कैम्प के माध्यम से ऋण स्वीकृत किए जाय । बैठक में जनपद का व्यावसायिक परिदृश्य तथा ऋण जमानुपात, वार्षिक ऋण योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार, ओडीओपी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की।बैठक में एलडीएम द्वारा बताया गया कि जनपद में वार्षिक ऋण योजना के अंतर्गत वर्ष 2021-22 के सत्र में सितंबर 2022 तक बैंकों से प्राप्त उपलब्धियों के आधार पर प्राथमिक क्षेत्र में जनपदीय उपलब्धि 49.56 प्रतिशत है। मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने प्राथमिक क्षेत्र में ऋण वितरण को बढ़ाने का निर्देश दिया, ताकि प्राथमिक क्षेत्र में रोजगार के बेहतर अवसर सृजित किया जा सके। मुख्य विकास अधिकारी ने किसान क्रेडिट कार्ड के तहत निम्न ऋण वितरण पर असन्तोष व्यक्त किया और इसे बढ़ाने का निर्देश दिया। किसान क्रेडिट कार्ड के तहत फसल उत्पादन हेतु 144557 के भौतिक लक्ष्य के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 48933 आवेदकों को ऋण वितरित किया गया। पशुपालन हेतु 1224 के सापेक्ष 784 और मत्स्य पालन हेतु 323 के सापेक्ष 87 को ऋण वितरित किया गया। जनपद में पीएम फसल बीमा योजना में 41596 किसानों का 155.93 करोड़ रुपये का बीमा किया गया।
बैठक में डीएम चौधरी आर बी आई मैनेजर लखनऊ,जय गोविन्द डी आई एफ गोरखपुर, लीड बैंक मैनेजर, क‌ष्ण कुमार नवार्ड मैनेजर,आर सी एस ब‌जलाल निदेशक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान,उप कृषि संभागीय निदेशक व सभी बैंक मैनेजर।

[horizontal_news]
Right Menu Icon