
राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में मना विवेकांनद जयंती।
संत कबीर नगर । जनपद न्यायाधीश मोहन लाल विश्वकर्मा के निर्देशन में विगत एक सप्ताह से मनाए जा रहे राष्ट्रीय युवा सप्ताह कार्यक्रम का समापन स्वामी विवेकांनद जयंती के अवसर पर नूरुल करीम मेमोरियल पब्लिक स्कूल बढ़या माफी सेमरियावा में आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में हुआ। कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज देवेंद्र नाथ गोस्वामी ने कहा कि वर्तमान परिवेश में युवाओं को नशे से दूर रहने की जरुरत है।
उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणाश्रोत रहे हैं।12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन युवाओं को आत्मविश्वास, चरित्र, अनुशासन और मानवता की सेवा के लिए प्रेरित करता है।
लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय युवा सप्ताह जनपद में विगत एक सप्ताह से मनाया जा रहा है। उन्होंने प्राधिकरण के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया।
कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र व छात्राओं के तरफ से विभिन्न नाट्य मंचन कर नशे से दूर रहने की सीख दिया। कार्यक्रम में महेश एंड पार्टी के द्वारा संगीत के माध्यम से नाटक प्रस्तुत किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक मुनीरूल हसन चौधरी, सह प्रबंधक एजाज मुनीर, एडवोकेट जहीर अहमद, प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव, जियाउद्दीन समेत काफी संख्या में विद्यालय के छात्र व छात्राएं व अन्य लोग उपस्थित रहे।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेमरियावां विकास खंड के सेमरियावां ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष रिज़वान मुनीर को प्रदेश में मंगल दल श्रेणी का प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।